- समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव ने मृतक शिवा के परिजन से की मुलाकात, दी सहायता
जौनपुर। बीते दिनों शहर के मछलीशहर पड़ाव स्थित बिजली के खंभे में करंट आने और नाले में डूबकर मरने की घटना में मृतक शिवा गौतम के कुल्हनामऊ आवास पर नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी एवं प्रदेश सचिव समाजवादी महिला सभा उषा जायसवाल ने पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना।
श्रीमती जायसवाल ने बताया कि उनकी खराब आर्थिक दशा को देखते हुए पता चला कि उनके घर खाने पकाने की कोई व्यवस्था नहीं है। परिवार घटना के दिन से बहुत ही बदहाल स्थिति में जी रहा है जिसको देखते हुए तत्काल शिवा गौतम के परिवार को गैस चूल्हा व गैस सिलेंडर सहित अन्य खान पान की सामग्री उपलब्ध कराई गई। यह वादा किया कि हर सुख दुख में हक अधिकार के लिए आपके साथ खड़े रहेंगे और प्रशासन से यह मांग करेंगे कि इस परिवार की आर्थिक दशा तथा दो और पीड़ित परिवारों की आर्थिक दशा को देखते हुए सभी को आर्थिक सहायता के रूप में 50-50 लाख रुपये मुआवजा व सभी परिवारों को एक-एक नौकरी की व्यवस्था बनाई जाए।
इस मौके पर मंजय कनौजिया, प्रीति जायसवाल, सुशील यादव, पूनम यादव, शिल्पा जायसवाल, रेखा सिंह, शिवांगी यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।